ज्योति यादव, डोईवाला। आज रामनगर डांडा पंचायत घर पर कांग्रेस संगठन द्वारा थानों न्यायपंचायत क्षेत्र की महत्वपूर्ण बैठक की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार की नीतियों के चलते देश में अराजक्ता का माहौल बना हुआ है और सरकार सभी स्तरों पर फेल रही है । केन्द्र सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने का सपना दिखाकर लोगों को झूठे वादे कर सरकार बनाई । कांग्रेस पार्टी हमेशा से दलित, गरीब,मजदूर, किसान वर्ग के साथ रही है व उनके हितों के लिए संघर्ष करना ही संगठन का लक्ष्य है ।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि थानों न्याय पंचायत क्षेत्र में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना व आखरी पंक्ति के कार्यकर्ता को सम्मान देना हमारी प्राथमिकता में रहेगा ।
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों को आज भी मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है । डोईवाला विधानसभा के पर्वतीय क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मार्ग व पानी की समस्याओं के लिए ग्रामीणों को हर दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है । थानों स्वास्थ केंद्र में सुविधाओं व चिकित्सकों की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा संघर्ष किया जाता रहा है, मगर इन विकट समस्या की ओर सरकार का कोई ध्यान नही है ।
पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी विद्यालय जाने के लिए छात्रों को कई किमी का पैदल सफर करना पड़ता है ।मूलभूत सुविधाओं के आभाव में पर्वतीय क्षेत्रों से ग्रामीणों को पलायन करने को मजबूर होना पड़ रहा है ।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सौलंकी व डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मूलभूत समस्याओं के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूक अभियान चलाया जाएगा । जल्द ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व थानों न्याय पंचायत कमेटी का गठन किया जाएगा । क्षेत्रीय विधायक का एक साल से ज्यादा का कार्यकाल हो चुका है मगर उन्होंने अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों की सुध नही ली है । कांग्रेस संगठन द्वारा जनता के हितों के लिए संघर्ष किया जाएगा ।
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सौलंकी,प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी करतार,एस.पी बहुगुणा,ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा,महेश कुकरेती,नितिन रावत,कीर्ति कंडारी,गुमान सिंह,कृष्णा बहुगुणा,जय किशोर,जोगेंद्र सिंह,दिवाकर तिवारी,राजपाल सिंह सौलंकी,नियामत,मोमिना,भारत भूषण कौशल,सुनील सैनी, तेजपाल सिंह मोंटी,मंगल सिंह मनवाल,रुबिका,विमल तिवारी,बतलुन,राजपाल सिंह,खतीजा,राजेन्द्र सिंह बिष्ट,सेमपाल सिंह,जयपाल सिंह,रमेश सिंह आदि मौजूद रहे ।