देहरादून – खबर उत्तराखंड से हैं जहां आज यानी शुक्रवार को शाम 5:00 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती हैं जानकारी के अनुसार कैबिनेट में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जा सकते हैं । सूत्रों की माने तो इस बैठक में पुरानी पेंशन और प्रीक्योरमेंट नीति पर भी मुहर लग सकती है । वही मंत्रिमंडल की अहम बैठक में कोविड-19 की तीसरी लहर और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में चार धाम यात्रा को भी लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है ।