Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर

Dehradun – The news is from Uttarakhand where a cabinet meeting has been called today i.e. on Friday at 5:00 pm. Many proposals can be approved in this meeting to be chaired by Chief Minister Tirath Singh Rawat, according to the information, more than a dozen proposals can be put in the cabinet. If sources are to be believed, the old pension and prepaid policy can also be approved in this meeting. In the same cabinet meeting, in view of the third wave of Kovid-19 and the safety of children, many important decisions can be taken, it is being speculated that in this meeting an important decision can also be taken regarding Char Dham Yatra.

देहरादून – खबर उत्तराखंड से हैं जहां आज यानी शुक्रवार को शाम 5:00 बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती हैं जानकारी के अनुसार कैबिनेट में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जा सकते हैं ।  सूत्रों की माने तो इस बैठक में पुरानी पेंशन और प्रीक्योरमेंट नीति पर भी मुहर लग सकती है । वही मंत्रिमंडल की अहम बैठक में कोविड-19 की तीसरी लहर और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में चार धाम यात्रा को भी लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है ।

Exit mobile version