Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मंत्री यतीश्वरानन्द की अहम बैठक, चीनी मिलों के प्रबन्धकों दिए ये निर्देश

Dehradun - An important meeting was held under the chairmanship of State Sugar Industry Minister Swami Yatishwaranand in the meeting room of the Vidhan Sabha with the managers and chief engineers of sugar mills of Doiwala, Kichha, Nadehi, Bajpur under sugarcane development and sugar industry. In this meeting chaired by Minister Yatheeswaranand, several important instructions were given, including completing the preparations for the crushing session 2021-22 and expediting the payment of sugarcane farmers. Minister Yatheeswaranand instructed to take all possible measures to bring the sugar mills out of losses and to reduce the expenditure including completing all the works on time. Along with this, he was also asked to prepare an action plan to honor the good farmers. Minister Yatheeswaranand told the departmental officers that if there is a shortage of man power, then it should be made aware. Along with this, he instructed to complete the maintenance work of sugar mills 15 days before running the sugar mills. In this sequence, the departmental officers said that the maintenance work of sugar mills would be completed on time and conducted.

देहरादून – प्रदेश के चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित सभा कक्ष में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के अन्तर्गत डोईवाला, किच्छा, नादेही, बाजपुर के चीनी मिलों के प्रबन्धकों व चीफ इंजिनियरों के साथ की अहम बैठक हुई । मंत्री यतीश्वरानन्द की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में  पेराई सत्र 2021-22 की तैयारी को पूर्ण करने व गन्ना किसानों के भुगतान के सम्बन्ध में तेजी लाने सहित ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए  गए ।

मंत्री यतीश्वरानन्द ने चीनी मिलों को घाटे से बाहर निकालने के लिए हर संभव उपाय करने व सभी कार्य समय से पूर्ण करने सहित  खर्चो में कमी लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही अच्छे कृषको को सम्मानित करने के लिए कार्ययोजना बनाने को भी कहा ।

मंत्री यतीश्वरानन्द ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि यदि  मैन पॉवर की कमी है तो अवगत कराया जाय। इसके साथ ही उनके द्वारा चीनी मिलो को चलाने से 15 दिन पूर्व चीनी मिलों के मेन्टीनेन्स का कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।  इसी क्रम में विभागीय अधिकारियों ने कहा कि चीनी मिलों का मेन्टीनेन्स का कार्य समय से पूर्ण कर संचालित किया जायेगा।

 

 

 

 

Exit mobile version