Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मंत्री गणेश जोशी और केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी की अहम मूलाकात , प्रदेश वासियों को मिली ये सौगात

Dehradun- Minister Ganesh Joshi met Union Minister Nitin Gadkari during his stay in Delhi. During this, Cabinet Minister Ganesh Joshi presented a replica of Kedarnath temple to the Union Minister and thanked him for giving the green signal to the Ministry of Road Transport and Highways, Government of India for about 2.74 km long tunnel to be built at a cost of 700 crores in Mussoorie. expressed. It is worth noting that on the invitation to inaugurate the construction work of the tunnel, the Union Minister said that in the month of October he would come to inaugurate the Mussoorie tunnel.

देहरादून-   मंत्री गणेश जोशी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। इस दौरान काबीना मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय मंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट की तथा मसूरी में 700 करोड़ की लागत से बनने वाली तकरीबन 2.74 किलोमीटर लम्बी टनल को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से हरी झंडी देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। गौर करने वाली बात यह है कि  टनल के निमार्ण कार्य का उद्घाटन के आमंत्रण पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अक्टूबर माह में वह मसूरी टनल का उद्घाटन करने आएंगे।

मूलाकात के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने नितिन गड़करी को बताया कि राजधानी देहरादून से मात्र 34 किलोमीटर की दूरी पर वैश्विक पर्यटन मानचित्र में ‘‘पहाड़ों की रानी’’ के नाम से सुविख्यात नगर मसूरी स्थित है। लाखां पर्यटक प्रतिवर्ष मसूरी आवागमन करते हैं। जाम की वजह से पर्यटकों पर बड़ा ही नकारात्मक असर पड़ रहा था। आपके द्वारा मसूरी नगर को टनल के रूप में दिया गया यह अमूल्य उपहार न सिर्फ मसूरी नगर बल्कि उत्तरकाशी जनपद के निवासियों के लिए भी नई सम्भावनाओं के द्वार खोलेगा। मसूरी नगर तथा उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटन विकास संभावनाओं एवं तद्जनित रोजगार अवसरों को बढ़ाने हेतु यह टनल मील का पत्थर साबित होगी।

Exit mobile version