Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Important Meeting Of Kisan Sabha Concluded : अखिल भारतीय किसान सभा की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

Important Meeting Of Kisan Sabha Concluded

Important Meeting Of Kisan Sabha Concluded

रिपोर्ट,ज्योति यादव

Important Meeting Of Kisan Sabha Concluded : डोईवाला। अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी की गन्ना सोसाइटी के किसान भवन में बैठक हुई सम्पन्न। किसान सभा को मजबूत करने और सदस्य्ता अभियान को गति देने को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह की अध्यक्षता और जिला सचिव कमरूद्दीन के संचालन में किसान सभा जिला कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

Important Meeting Of Kisan Sabha Concluded : एक मजबूत संघठन को खड़ा नही कर सकते

जिसमे किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल व प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली के अलावा  सचिव मंडल के साथी राजेन्द्र पुरोहित विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया की बैठक का मुख्य उद्देश्य संघठन को मजबूत करना और किसानों व जनता से जुड़े हुए सवालों को उठाते हुए उन पर आंदोलन करना है। उन्होंने कहा कि जब तक संघठन को प्रत्येक गांव मे गांव कमेटी नही बनती तब तक एक मजबूत संघठन को खड़ा नही कर सकते।

Important Meeting Of Kisan Sabha Concluded : गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया जा सके

इसके लिए उपस्थित सभी किसान सभा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने गांव स्तर पर सदस्य्ता अभियान चलाते हुए सदस्यता करने का कोटा भी लिया और ग्राम कमेटियों का गठन करते हुए 16 मई 2022 को डोईवाला मण्डल का सम्मेलन करने का फैसला लिया गया। ताकि नई कार्यकारिणी का गठन करके संघटन की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

Important Meeting Of Kisan Sabha Concluded : आशीष मिश्रा को जमानत मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

बैठक में शिव प्रसाद देवली, ज़ाहिद अंजुम, राजेंद्र पुरोहित, और पुरुषोत्तम बडोनी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संघठन को मजबूत करने पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि सैकड़ो आंदोलित किसानों की शहादत के बावजूद लखीमपुर में शहीद हुए किसानों के हत्यारे आशीष मिश्रा को जमानत मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

केंद्र सरकार हत्यारों को बचाकर किसानों का दमन करना चाहती है जिसके लिए किसानों को लगातार आंदोलन करने की जरूरत है।
बैठक में पूरण सिंह,जीत सिंह, जगजेत सिंह, करेशन सिंह, सरजीत सिंह,फूल सिंह, मुहम्मद हनीफ, अनूप पाल , बलविंदर सिंह,आदि मुख्य रूप से संघठन के साथी उपस्थित हुए ।

Exit mobile version