ज्योति यादव,डोईवाला। दिल्ली रैली की तैयारियों को लेकर ग्रामपंचायत मारखम ग्रान्ट के ग्राम खैरी में किसान सभा ग्राम कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हरबंश सिंह गुरु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जगजीत सिंह के निवास पर हुई बैठक में किसानों ने बढ चढ़कर भाग लिया और सदस्यता अभियान चलाते हुए रैली की तैयारियां शुरू की ।
मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली में 5 अप्रैल को किसानों की एक ऐतिहासिक रैली होगी जिसमें देश के कोने कोने से किसान और मजदूर वर्ग के लोग पहुंचेंगे । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों से हर मजदूर वर्ग का व्यक्ति और किसान बहुत परेशान है जिस पर केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है ।
बैठक को मण्डल सचिव याक़ूब अली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान सभा ,किसान व मजदूरों की आवाज है जो उनकी समस्याओं के लिए हमेशा संघर्षरत है । उन्होंने कहा कि दिल्ली रैली आने वाले समय में केंद्र की राजनीति की दिशा व दशा तय करेगी । इसमें सभी शोषित वर्ग के लोगों बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि केन्द्र सरकार की किसान ,मजदूर विरोधी एवं दमनकारी नीतियाँ का मुकाबला किया जा सके ।
बैठक को सह सचिव जगजीत सिंह, उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम, कोषाध्यक्ष हरबंश सिंह, बिन्दा भाई,प्रेम सिंह, करनैल सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया ।
बैठक में मुख्य रूप से किशन सिंह, गुरचरण सिंह, पूरण सिंह, हरदयाल सिंह,रघुवीर सिंह, अवतार सिंह, नरेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।