Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जिलाधिकारी देहरादून डा आर राजेश कुमार की अहम बैठक, दिए यह निर्देश

Dehradun - Under the chairmanship of Dr. R. Rajesh Kumar, District Magistrate Dehradun, a meeting was held today at Rishiparna Auditorium Collectorate related to the works of District Level Ganga Safety Committee and Respana Rejuvenation. While reviewing the works of Ganga Suraksha Samiti, the District Magistrate, while receiving details of the progress of works from the departments related to Ganga protection works in Rishikesh, directed all the departments to increase the progress of construction works and beautification works. He directed the Nirman Nigam Rishikesh to speed up the progress in the construction works, Irrigation Department to increase the progress of flood protection and channelization works in and around Saung River, Khadrimafi and Tourism Department to develop Pond under construction at Lakkadghat with a view to sports activity. Gave instructions. He directed the Forest Department to settle the cases of land transfer for construction of Navagraha Vatika and various works on priority. He directed the Municipal Corporation Rishikesh to maintain the works of toilet construction and cleanliness continuously in coordination with the Forest Department. While reviewing the progress of rejuvenation works of river Rispana, the District Magistrate completed the works of improvement and beautification of Rispana river from the departments like Drinking Water Corporation, Water Institute, Irrigation Department, MDDA, Forest Division Dehradun and Mussoorie, Municipal Corporation Dehradun etc. instructed to do. Along with this, the District Magistrate has directed the Municipal Corporation of Dehradun and MDDA to get the mesh installed at various places in Rispana and Bindal rivers. While banning the throwing of garbage in the Rispana river, the Municipal Corporation has been instructed to install CCTV cameras at various places as well as identify the person who is found throwing garbage in the river under CCTV surveillance.

देहरादून – जिलाधिकारी देहरादून डा आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय गंगा सुरक्षा समिति और रिस्पना पुनर्जीवन के कार्यों से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गई। गंगा सुरक्षा समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ऋषिकेश में गंगा सुरक्षा कार्यों से जुड़े विभागों से कार्यों की प्रगति का विवरण प्राप्त करते हुए सभी विभागों को निर्माण कार्यों,  और सौन्दर्यीकरण के कार्यों की प्रगति बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण निगम ऋषिकेश को निर्माण कार्यों में तेजी से प्रगति बढ़ाने, सिंचाई विभाग को सौंग नदी, खदरीमाफी और इसके इर्द-गिर्द बाढ सुरक्षा और चैनलाईजेशन के कार्यों की प्रगति बढ़ाने और पर्यटन विभाग को लक्कड़घाट में निर्माणधीन पाॅन्ड को स्पोर्टस एक्टिविटी के नजरिये से विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने वन विभाग को नवग्रह वाटिका निर्माण और विभिन्न कार्यों में भूमि हस्तांतरण के मामलों का प्राथमिकता से निपटारा करने के निर्देश दिये।

उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश को वन विभाग के समन्वय से शौचालय निर्माण और साफ-सफाई के कार्यों को लगातार बनाये रखने के निर्देश दिये। वहीं रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पेयजल निगम, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, एमडीडीए, वन प्रभाग देहरादून व मसूरी, नगर निगम देहरादून आदि विभागों से रिस्पना नदी के सुधारीकरण और सौन्दर्यीकरण के कार्यों को तीव्रगति से पूरा करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून और एमडीडीए को रिस्पना तथा बिन्दाल नदियों में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार जाली लगवाने के निर्देश दिये है। वहीं नगर निगम को रिस्पना नदी में कूड़ा फैंकने पर प्रतिबन्ध लगाते हुए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही सीसीटीवी की निगरानी में जो भी व्यक्ति नदी में कूड़ा फेंकता पाया जाता है उनकी पहचान करते हुए सम्बन्धित पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है ।

Exit mobile version