Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अहम बैठक, दिए कई महत्त्वपूर्ण निर्देश

ehradun - Through video conferencing by Director General of Police Ashok Kumar in the capital Dehradun through video conferencing, Inspector General of Police, Kumanyu Zone, Deputy Inspector General of Police, Garhwal Region and all districts are currently in the districts during the ongoing Kovid period Works and current conditions were reviewed. There itself During the review, the following important directions were given by the Director General of Police after reviewing the various points. Important Guidelines given - 1- Feedback was taken from all the District In-Charges and Deputy Inspector General of Police, Garhwal Zone and Inspector General of Police, in the context of the current situation of Corona and the actions being done in the context of the current situation of Corona and directed that excellent work was done by the police during the Corona period. Should be continued and the service of the police should always remain. 2- There has been a decrease in corona cases in the entire state, which has improved the situation, but keep an eye on the condition of exemption in the corona curfew in the near future and strictly follow the rules of the corona period so that this epidemic does not spread in the future. . 3- Out of the 20 villages adopted by the SDRF, those villages which are remote and there should be coordinated for the help of health services and other services related to the corona epidemic should be provided as much help as possible. 4 - Welfare of police families and their needs such as medicines, masks, sanitizers etc. should be specially distributed. Members of Upva (UPWAA) must be sent to the policemen to assist them in the event of any accident such as death with close relatives (parents / children). 5- On the occasion of World Environment Day on 05 June, the Police Department has set a target of planting one lakh trees, which will be inaugurated on 05 June 2021 on the occasion of World Environment Day and concluding the occasion of Harela festival on 16 August 2021 will be on. Therefore, in view of the above program, coordinate with the concerned departments and institutions. 6- The SP related to Cheetah Police has been sent to the districts in the past, Cheetah Police will work as per this S.O.P. In order to make cheetah police smarter in future, they will be given tanning of cheetah police along with small arm as well as other police personnel. The office at Rage level should prepare all the data in this regard.

देहरादून – राजधानी देहरादून में आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र और समस्त जनपदों के प्रभारियो के साथ जनपदों में वर्तमान में चल रहे कोविड काल के दौरान किये जा रहे कार्यो एंव वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा की गई । वहीं
समीक्षा के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर समीक्षा करते हुए निम्न महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गये।

दिए गए अहम दिशा निर्देश –
1- सभी जनपद प्रभारियों एंव पुलिस उपमहानिरिक्षक गढवाल परिक्षेत्र तथा पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र से कोरोना की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में किये जा रहे कार्यो एंव कार्यवाहियों के संदर्भ में फीडबैक लिया गया तथा निर्देशित किया गया कि कोरोना काल में पुलिस द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये गये उन्हे जारी रखा जाय तथा पुलिस का सेवाभाव सदैव बना रहना चाहिए।
2- सम्पूर्ण प्रदेश में कोरोना के केसों में कमी आयी है जिससे स्थिति मे सुधार है परन्तु कोरोना कफ्र्यू में निकट भविष्य में छूट दिये जाने पर स्थिति पर नजर बनाये रखे तथा कोरोना काल के नियमों का कठोरता से पालन कराये ताकि भविष्य में यह महामारी न फैले।
3- एसडीआरएफ द्वारा गोद लिये गये 20 गांवों में से भी उन गांवो का चयन किया जाय जो दूरस्थ है तथा वहां कोरोना महामारी से सम्बन्धित स्वास्थ्य सेवाओं एंव अन्य सेवाओं की मदद हेतु लगातार समन्वय स्थापित कर यथा सम्भव मदद की जाय।
4- पुलिस परिजनों के वेलफेयर तथा उनकी आवश्यकताओं यथा दवाईयां, मास्क, सेनेटाईजर आदि का वितरण विशेषरूप से किया जाय। पुलिसकर्मियों के निकट परिजनों (माता-पिता/बच्चे) के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना यथा मृत्यु होने पर उनकी सहायता हेतु उपवा (UPWAA) के सदस्यों को जरूर भेजा जाय।
5- आगामी 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा एक लाख पेड लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका शुभारम्भ 05 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया जायेगा तथा समापन 16 अगस्त 2021 को हरेला के पर्व के अवसर पर होगा। अतः उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों एंव संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर ले।
6- चीता पुलिस से सम्बन्धित एस0ओ0पी0 पूर्व में जनपदों को भेजी जा चुकी है, चीता पुलिस इसी एस0ओ0पी0 के अनुरूप कार्य करेगी। भविष्य में चीता पुलिस को और स्मार्ट बनाने जाने हेतु उनको स्माल आर्म के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मियों को चीता पुलिस की टेनिंग दी जायेगी। रेज स्तर पर स्थित कार्यालय इस सम्बन्ध में समस्त डाटा तैयार कर ले।

 

Exit mobile version