देहरादून – राजधानी देहरादून में आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र और समस्त जनपदों के प्रभारियो के साथ जनपदों में वर्तमान में चल रहे कोविड काल के दौरान किये जा रहे कार्यो एंव वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा की गई । वहीं
समीक्षा के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर समीक्षा करते हुए निम्न महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गये।
दिए गए अहम दिशा निर्देश –
1- सभी जनपद प्रभारियों एंव पुलिस उपमहानिरिक्षक गढवाल परिक्षेत्र तथा पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र से कोरोना की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में किये जा रहे कार्यो एंव कार्यवाहियों के संदर्भ में फीडबैक लिया गया तथा निर्देशित किया गया कि कोरोना काल में पुलिस द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये गये उन्हे जारी रखा जाय तथा पुलिस का सेवाभाव सदैव बना रहना चाहिए।
2- सम्पूर्ण प्रदेश में कोरोना के केसों में कमी आयी है जिससे स्थिति मे सुधार है परन्तु कोरोना कफ्र्यू में निकट भविष्य में छूट दिये जाने पर स्थिति पर नजर बनाये रखे तथा कोरोना काल के नियमों का कठोरता से पालन कराये ताकि भविष्य में यह महामारी न फैले।
3- एसडीआरएफ द्वारा गोद लिये गये 20 गांवों में से भी उन गांवो का चयन किया जाय जो दूरस्थ है तथा वहां कोरोना महामारी से सम्बन्धित स्वास्थ्य सेवाओं एंव अन्य सेवाओं की मदद हेतु लगातार समन्वय स्थापित कर यथा सम्भव मदद की जाय।
4- पुलिस परिजनों के वेलफेयर तथा उनकी आवश्यकताओं यथा दवाईयां, मास्क, सेनेटाईजर आदि का वितरण विशेषरूप से किया जाय। पुलिसकर्मियों के निकट परिजनों (माता-पिता/बच्चे) के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना यथा मृत्यु होने पर उनकी सहायता हेतु उपवा (UPWAA) के सदस्यों को जरूर भेजा जाय।
5- आगामी 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा एक लाख पेड लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका शुभारम्भ 05 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया जायेगा तथा समापन 16 अगस्त 2021 को हरेला के पर्व के अवसर पर होगा। अतः उपरोक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों एंव संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर ले।
6- चीता पुलिस से सम्बन्धित एस0ओ0पी0 पूर्व में जनपदों को भेजी जा चुकी है, चीता पुलिस इसी एस0ओ0पी0 के अनुरूप कार्य करेगी। भविष्य में चीता पुलिस को और स्मार्ट बनाने जाने हेतु उनको स्माल आर्म के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मियों को चीता पुलिस की टेनिंग दी जायेगी। रेज स्तर पर स्थित कार्यालय इस सम्बन्ध में समस्त डाटा तैयार कर ले।