Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अहम बैठक , दिए गए महात्वपूर्ण निर्देश

Dehradun - In view of the increasing infection of Corona, the Police Department is constantly holding important meetings. Today in this episode An important meeting was held by Director General of Police Ashok Kumar through video conferencing at the State Police Headquarters. At the same time, during the meeting, the policemen on behalf of Ashok Kumar Important instructions were given. Let me tell you that in this meeting Inspector General of Police V Murugation, Law and Order AP Anshuman and other officials took part online. Important instructions given in the meeting - 1- On the upcoming Eid-ul-Fitr festival, the police reviewed the action taken in view of the corona epidemic and it was decided that the prayers in Eidgah and mosques on the festival of Eid-ul-Fitr, like last year Prayers will be offered by 05-05 persons only. In this regard, necessary action should be ensured in advance by establishing coordination with the Ulama and clerics of the districts. The appeal of Shahi Imam, Jama Masjid, Delhi not to be raided in Idgah and Mosques should be circulated everywhere. 2- On behalf of Director General of Police Ashok Kumar, the in-charge of all the districts have been directed to ensure strict compliance of Kovid curfew in the state, there will not be any negligence in it as well if any person follows the Kovid curfew. If not done then be sure to take strict action against him as well. 3- In connection with the corona epidemic, the in-charge of the hill districts was discussed and the measures to prevent it were discussed. 4- Mission Hausla run by Uttarakhand Police should be carried out in the state with service. Along with helping the public by the police, it is the responsibility to implement the information, which should be handled with vigilance and responsibility. In this connection, try to provide help to the persons who need any kind of help by coordinating with the District Collectors of the districts.

देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस विभाग लगातार अहम बैठक की जा रही है । इसी कड़ी में आज प्रदेश पुलिस मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा एक अहम बैठक की  गई । वहीं बैठक के दौरान अशोक कुमार की ओर से पुलिसकर्मीयों को महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गये । आपको बता दें, कि इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक वी मुरूगेशन, कानून व्यवस्था ए0पी0अंशुमान सहित  अन्य अधिकारियों ने ऑनलाइन प्रतिभाग लिया ।

बैठक में दिए गए महत्त्वपूर्ण निर्देश –

1- आगामी ईद-उल-फितर के त्यौहार पर पुलिस द्वारा कोरोना महामारी के दृष्टिगत की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा निर्णय लिया गया कि ईद-उल-फितर के त्यौहार पर ईदगाह एवं मस्जिदों में होने वाली नमाज में पिछले वर्ष की भांति 05-05 व्यक्तियों द्वारा ही नमाज अदा की जाएगी। इस सम्बन्ध में जनपदों के उलेमाओं एवं मौलवियों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाय।

शाही ईमाम, जामा मस्जिद, दिल्ली द्वारा ईदगाह एवं मस्जिदों में भीड ना किये जाने की गई अपील को भी सभी जगह सर्कुलेट कर दिया जाय।

2- पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से समस्त जनपदों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि राज्य में कोविड कफ्र्यू का सख्ती से पालन किया जाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी साथ ही अगर किसी व्यक्ति द्वारा कोविड कफ्र्यू का पालन नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

3- कोरोना महामारी के सम्बन्ध में पर्वतीय जनपदों के प्रभारियों की समीक्षा करते हुए उसके रोकने के उपायों के सम्बन्ध में चर्चा की गई ।

4- उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन हौसला को राज्य में सेवाभाव से चलाया जाय। पुलिस द्वारा जनता की मदद करने के साथ-साथ इनफोर्समेंन्ट लागू करने की जिम्मेदारी है, जिसे सतर्कता एंव जिम्मेदारी से निभाया जाए। इस सम्बन्ध में जनपदों के जिलाधिकारियों  से समन्वय स्थापित करते हुए जिन व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो उन्हें मदद उपलब्ध कराने का प्रयास करें।

 

 

Exit mobile version