Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू की अहम बैठक, अधिकारियों को दी, दो टूक चेतावनी

Dehradun - Chief Secretary Dr SS Sandhu held a review meeting of Kedarnath reconstruction works today. In this review meeting held at Dehradun Secretariat, Principal Secretary R. Of. Sudhanshu, Arvind Singh Hyanki, Dilip Jawalkar and Commissioner Garhwal Ravinath Raman were present. According to the information, in this meeting, Chief Secretary Dr SS Sandhu gave several instructions to the officers including speeding up the works. Dr. Sandhu directed to ensure the adequacy of man power, machinery and material required to speed up the works. At the same time, to speed up the works, by setting weekly targets and reviewing the achievements regularly, along with preparing the portal, regular portal-based monitoring of Kedarnath reconstruction should be done. Dr. Sandhu said that the information about the decisions to be taken in the meetings should be uploaded on the portal on the same day and sent to the concerned also on the same day. The Chief Secretary also asked to prepare a list of all necessary spare parts for the machinery engaged in construction works. It is worth noting that in this meeting, Dr. Sandhu gave a blunt warning to the officers and said that there will be no compromise on quality.

देहरादून – मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ने  केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की आज समीक्षा बैठक की । देहरादून सचिवालय में हुई इस समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, अरविन्द सिंह ह्यांकी,दिलीप जावलकर और आयुक्त गढ़वाल  रविनाथ रमन मौजूद रहे ।

जानकारी के अनुसार इस बैठक में मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ने अधिकारियों को कार्यों में गति लाने सहित कई निर्देश दिए गए । डॉ संधू ने कार्यों में गति लाने के लिए आवश्यक मैन पावर, मशीनरी और मटीरियल की पर्याप्तता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए । वहीं कार्यों में गति लाने के लिए वीकली टारगेट निर्धारित कर अचीवमेंट की समीक्षा नियमित रूप से करने के साथ पोर्टल तैयार कर केदारनाथ पुनर्निर्माण की नियमित रूप से पोर्टल बेस्ड मॉनिटरिंग किए जाने के  निर्देश दिए ।

डॉ संधू ने कहा , बैठकों में लिए जाने वाले निर्णयों की जानकारी पोर्टल पर उसी दिन अपलोड कर सम्बन्धित को भी उसी दिन प्रेषित कर दिए जाएं । मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों में लगी मशीनरी के लिए सभी आवश्यक स्पेयर पार्ट्स की लिस्ट तैयार करने को भी कहा । गौर करने वाली बात यह है कि इस बैठक में डॉ संधू की अधिकारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि  गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा ।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version