देहरादून – मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की आज समीक्षा बैठक की । देहरादून सचिवालय में हुई इस समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, अरविन्द सिंह ह्यांकी,दिलीप जावलकर और आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन मौजूद रहे ।
जानकारी के अनुसार इस बैठक में मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ने अधिकारियों को कार्यों में गति लाने सहित कई निर्देश दिए गए । डॉ संधू ने कार्यों में गति लाने के लिए आवश्यक मैन पावर, मशीनरी और मटीरियल की पर्याप्तता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए । वहीं कार्यों में गति लाने के लिए वीकली टारगेट निर्धारित कर अचीवमेंट की समीक्षा नियमित रूप से करने के साथ पोर्टल तैयार कर केदारनाथ पुनर्निर्माण की नियमित रूप से पोर्टल बेस्ड मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए ।
डॉ संधू ने कहा , बैठकों में लिए जाने वाले निर्णयों की जानकारी पोर्टल पर उसी दिन अपलोड कर सम्बन्धित को भी उसी दिन प्रेषित कर दिए जाएं । मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों में लगी मशीनरी के लिए सभी आवश्यक स्पेयर पार्ट्स की लिस्ट तैयार करने को भी कहा । गौर करने वाली बात यह है कि इस बैठक में डॉ संधू की अधिकारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा ।