Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विभिन्न क्षेत्रों के पार्षदों के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अहम बैठक, किया ज्ञापन स्वीकार

Dehradun - Today Councilors of Mussoorie Assembly Constituency met Cabinet Minister Ganesh Joshi at Camp Office. Various issues of development works were brought to the notice of Cabinet Minister by the Councilors. The councilors handed over a memorandum to the district plans, state plans and the Mussoorie Dehradun Development Authority to speed up the development works in view of the wider public interest in various areas. Along with this, the councilors also apprised the cabinet minister about the problem of drinking water, road, electricity etc. in their respective areas. Taking cognizance of the problems of the councilors, the cabinet minister assured them to solve their problems soon, so that there is no inconvenience to the public. On this occasion RS Parihar, Councilor Chunilal, Sanjay Nautiyal, Bhupendra Kathait, Kamal Thapa, Yogesh, Satyendra Nath, Manjit Rawat etc. councilors were present.

देहरादून – आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों ने कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भेंट की l पार्षदों द्वारा विकास कार्यों के विभिन्न मुद्दों को कैबिनेट मंत्री के संज्ञान में लाया गया। पार्षदों ने जिला योजनाओं, राज्य योजनाओं और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनहित को देखते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा। साथ ही पार्षदों ने कैबिनेट मंत्री को अपने-अपने क्षेत्र की पेयजल, सड़क, बिजली इत्यादि की समस्या से भी अवगत कराया।

कैबिनेट मंत्री ने पार्षदों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उन्हें जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करने का अस्वासन दिया, जिससे जनता को कोई असुविधा ना हो lइस अवसर पर आरएस परिहार, पार्षद चुन्नीलाल, संजय नौटियाल, भूपेंद्र कठैत, कमल थापा, योगेश, सत्येंद्र नाथ, मनजीत रावत आदि पार्षद मौजूद रहे l

Exit mobile version