देहरादून – उत्तराखंड में घूमने आ रहे पर्यटकों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है । वहीं हाल ही में मसूरी के कैंपटी फॉल में उमड़ी भीड़ का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हलचल पैदा हो गई है । गौर करने वाली बात यह है कि पर्यटक स्थलों में उमड़ी भीड़ का संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय में एक अहम बैठक गई । बैठक में पुलिस महानिदेशक ने वीसी के जरिये पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किये है।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि कोविड नियमों का पालन कराया जाय । वहीं नियमों का पालन ना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाए।डीआईजी नीलेश भरने ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि नियमो का पालन कराया जाएगा ।