Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पर्यटक स्थलों पर उमड़ रही भीड़ को लेकर पुलिस मुख्यालय में अहम बैठक ,  जारी हुए ये निर्देश

Dehradun - The number of tourists coming to visit Uttarakhand is not taking its name. At the same time, due to the recent video of the crowd gathered at Kampti Falls in Mussoorie, there has been a stir in the police department. It is worth noting that taking cognizance of the crowd gathered in the tourist places, an important meeting was held at the Police Headquarters. In the meeting, the Director General of Police has issued instructions to the police captains through VC. In the issued instructions, it has been said that the Kovid rules should be followed. At the same time, strict legal action should also be taken if the rules are not followed. DIG Nilesh Bharan has given this information and said that the rules will be followed.

देहरादून – उत्तराखंड में घूमने आ रहे पर्यटकों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है । वहीं हाल ही में मसूरी के कैंपटी फॉल में उमड़ी भीड़ का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हलचल पैदा हो गई है । गौर करने वाली बात यह है कि पर्यटक स्थलों में उमड़ी भीड़ का संज्ञान लेते हुए पुलिस मुख्यालय में एक अहम बैठक गई । बैठक में पुलिस महानिदेशक ने वीसी के जरिये पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी किये है।

जारी निर्देशों में कहा गया है कि कोविड नियमों का पालन कराया जाय । वहीं नियमों का पालन ना करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाए।डीआईजी नीलेश भरने ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि नियमो का पालन कराया जाएगा ।

Exit mobile version