उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन का अहम फैसला, तीन महिने तक मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन

देहरादून –उत्तराखंड राज्य इस समय कोरोना महामारी की मार को झेल रहा है । लेकिन अच्छी बात यह है कि इस कठिन समय में भी कुछ लोग राज्य के अपनी प्रति अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे है । हम बात कर रहे है उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन की , आपको बता दें, उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन  ने हाल ही में अगले तीन माह तक मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने का फैसला  लिया है। उत्तराखंड आईएएस एस्सोसिएशन की अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने वित्त सचिव को पत्र लिखकर वेतन कटौती के फैसले की जानकारी दी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी। वित्त सचिव को लिखे पत्र में मनीषा पंवार ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से जंग में सहयोग के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा उत्तराखंड के समस्त अधिकारियों की आगामी 3 माह तक यानी मई, जून और जुलाई के वेतन से प्रत्येक माह 1 दिन के वेतन की कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0