Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर, दून अस्पताल की ओपीडी हुई बंद

Due to the ever increasing corona infection in the state, the Doon Hospital has been made Kovid Hospital once again. Let me tell you that on Tuesday, a meeting was held under the chairmanship of Principal Dr. Ashutosh Sayana and some decisions were taken in this meeting. It is worth noting that in this meeting, an important decision was also taken to close OPD of Doon Hospital. Considering that the corona patients were increasing continuously in the state, OPD of Doon Hospital will be closed from today i.e. Wednesday. Currently, only corona-infected patients will be treated in the hospital. Although OPD of flu patients will continue to run in the container.

देहरादून : प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते दून अस्पताल को एक बार फिर से कोविड अस्पताल बना दिया गया है । आपको बता दें, कि बीते मंगलवार को प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की अध्यक्षता में एक बैठक हुई और इस बैठक में कुछ फैसले लिए गए । गौर करने वाली बात यह है कि इस बैठक में दून अस्पताल कि ओपीडी बंद करने का अहम फैसला भी लिया गया । राज्य में लगातार कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा था जिसको देखते हुए आज यानी बुधवार से दून अस्पताल की ओपीडी बंद रहेगी । अस्पताल में फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीजों का ही इलाज होगा । हालांकि फ्लू मरीजों की ओपीडी कंटेनर में चलती रहेगी।

 

 

Exit mobile version