Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जर्मनी में जल्द शुरु किया जाएगा ,  12 से अधिक उम्र के बच्चों  के लिए टीकाकरण

Vaccination campaigns are being carried out rapidly to end the corona epidemic in the country and the world. Until now, only adult people were being vaccinated with the Corona, but now Pfizer vaccines are being administered to children in many other countries of the world, including the US. Meanwhile, good news has also come from Germany. In fact, here now children will also be given the Corona vaccine from next month. German Chancellor Angela Merkel informed that from June 7, the corona vaccine will also be administered to children aged between 12 and 15 years. Here, the European Medicine Agency has already allowed children aged 16 to 18 years to apply the Kovid-19 vaccine. Conversation with journalists During a conversation with reporters, Angela Merkel said that children over the age of 12 can take an appointment for a vaccine from June 7. He further said that those who want to get their children vaccinated with Corona, they will get both vaccine doses before August i.e. the new season of school. Merkel said, "The message for parents is that the vaccine will not be mandatory for any child." He said that pupils would not be required to be vaccinated in schools. Also it would be completely wrong to think that you can go on vacation with only the vaccinated child. ' Important step towards becoming herd immunity Immunization of children is seen as an important step towards becoming herd immunity in the fight against the epidemic. It is known that in May this month, the Canadian health regulator has authorized the Pfizer Company's Corona vaccine for children aged 12 to 16 years. Apart from this, this vaccine is being given to children in many Gulf countries including America. Pfizer released the preliminary results of a study conducted in late March on 2,260 volunteers aged 12 to 15 in the US. From this, it was found that no cases of corona were seen in any of the children who had been vaccinated. More about this source textSource text required for additional translation information

देश और दुनिया में कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अभी तक वयस्क लोगों को ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा था, लेकिन अब अमेरिका सहित दुनिया के कई और देशों में बच्चों को फाइजर की वैक्सीन लगाई जा रही है। इस बीच जर्मनी से  भी अच्छी खबर आई है। दरअसल, यहां अब बच्चों को भी अगले माह से कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने जानकारी दी कि सात जून से कोरोना की वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों को भी लगाई जाएगी। इधर, यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने पहले ही 16 से 18 साल के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने की इजाजत दे रखी है।

पत्रकारों से की बातचीत

पत्रकारों से बातचीत के दौरान एंजेला मर्केल ने कहा कि 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे 7 जून से वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग अपने बच्चों को कोरोना का टीका लगवाना चाहते हैं, उन्हें अगस्त यानी स्कूल के नए सीजन से पहले वैक्सीन की दोनों डोज मिल जाएगी। मर्केल ने कहा, ‘माता-पिता के लिए यह मैसेज है कि किसी भी बच्चे के लिए वैक्सीन अनिवार्य नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों को टीकाकरण की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही यह सोचना पूरी तरह से गलत होगा कि आप केवल टीकाकरण वाले बच्चे के साथ ही छुट्टी पर जा सकते हैं।’

हर्ड इम्यूनिटी बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

बच्चों के टीकाकरण को महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर्ड इम्यूनिटी बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जाता है। मालूम हो कि इसी माह मई में कनाडा के स्वास्थ्य नियामक ने 12 से 16 साल के बच्चों के लिए फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन को अधिकृत किया है। इसके अलावा अमेरिका सहित कई खाड़ी देशों में भी यह वैक्सीन बच्चों को लगाई जा रही है। फाइजर ने मार्च के अंत में अमेरिका के 12 से 15 वर्ष के 2,260 स्वयंसेवकों पर किए गए एक अध्ययन के प्रारंभिक नतीजे जारी किए थे। इससे यह पता चला था कि टीका ले चुके बच्चो में से किसी में भी कोरोना के कोई मामले नहीं दिखे।

Exit mobile version