Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जाधारियों की अब खैर नहीं, चलाया गया विशेष तरह का अभियान

Dehradun - A campaign has been started under the leadership of the local authorities against those who illegally occupy railway lands and build kutcha or pucca. Action is being taken against them. People opposed this campaign Let us tell you that in the first phase, this campaign was carried out in Deepnagar area under the leadership of railway officials, under which 20 children and 30 pucca constructions were removed by bulldozers in this area. During this, some people also opposed this campaign, but due to the deployment of RPF and GRP police personnel, people did not work together and these illegal constructions were demolished with the help of bulldozers with immediate effect. Statement of PWI Vikram Singh While giving information, the officials said that many times notices were given to the encroachers to remove these illegal constructions but the louse will not crawl on their ears. Due to which this campaign has been started. Along with this, Railway's PWI Vikram Singh informed that all the illegal occupations that have been constructed on railway lands will be identified and removed.

देहरादून – रेलवे की जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जे कर कच्चे या पक्के निर्माण करने वालों के खिलाफ स्थानीय अधिकारियों की अगुवाई में अभियान शुरू कर दिया गया है।इस अभियान के तहत प्रदेश में जिन लोगो ने रेलवे की जमीनों पर अवैध कब्जा कर जो निर्माण किए गए है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं ।

लोगो ने किया इस अभियान का विरोध
आपको बता दें कि पहले चरण में रेलवे अधिकारियों की अगुवाई में दीपनगर इलाके में यह अभियान चलाया गया जिसके तहत इस इलाके में बुलडोजर से 20 बच्चे और 30 पक्के निर्माणों को हटाया गया । इस दौरान कुछ लोगों ने इस अभियान का विरोध भी किया लेकिन आरपीएफ और जीआरपी पुलिस कर्मियों की तैनाती के चलते लोगों की एक न चली और इन अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।

पीडब्ल्यूआई विक्रम सिंह का बयान

वहीं अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इन अवैध निर्माण को हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दिया गया लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगी । जिसके चलते इस अभियान को शुरू किया गया है । इसके साथ ही रेलवे के पीडब्ल्यूआई विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे की जमीनों पर जितने भी अवैध कब्जे कर निर्माण किए गए हैं उनको चिन्हित कर हटाया जाएगा ।

Exit mobile version