देहरादून – रेलवे की जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जे कर कच्चे या पक्के निर्माण करने वालों के खिलाफ स्थानीय अधिकारियों की अगुवाई में अभियान शुरू कर दिया गया है।इस अभियान के तहत प्रदेश में जिन लोगो ने रेलवे की जमीनों पर अवैध कब्जा कर जो निर्माण किए गए है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं ।
लोगो ने किया इस अभियान का विरोध
आपको बता दें कि पहले चरण में रेलवे अधिकारियों की अगुवाई में दीपनगर इलाके में यह अभियान चलाया गया जिसके तहत इस इलाके में बुलडोजर से 20 बच्चे और 30 पक्के निर्माणों को हटाया गया । इस दौरान कुछ लोगों ने इस अभियान का विरोध भी किया लेकिन आरपीएफ और जीआरपी पुलिस कर्मियों की तैनाती के चलते लोगों की एक न चली और इन अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।
पीडब्ल्यूआई विक्रम सिंह का बयान
वहीं अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इन अवैध निर्माण को हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दिया गया लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगी । जिसके चलते इस अभियान को शुरू किया गया है । इसके साथ ही रेलवे के पीडब्ल्यूआई विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे की जमीनों पर जितने भी अवैध कब्जे कर निर्माण किए गए हैं उनको चिन्हित कर हटाया जाएगा ।