Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Illegal Money Recovered : अचार सहिता में 16 लाख 17 हजार 500 रुपए का अवैध धन बरामद

Illegal Money Recovered

Illegal Money Recovered

रिर्पोट– ज्योति यादव

Illegal Money Recovered : डोईवाला। पुलिस प्रशासन द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष् मे अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम मे कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा चेकिंग में एक व्यक्ति के कब्जे से 16,17,500/- (16 लाख 17 हजार 500 रुपए) बरामद किए गया।

Illegal Money Recovered : चुनाव के मद्देनजर अवैध धन के इस्तेमाल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध धन के इस्तेमाल की रोकथाम हेतु  आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली डोईवाला प्रभारी महोदय लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Illegal Money Recovered : एक वाहन क्रेटा संख्या UK08AN 5631 को रोका गया

इसी क्रम में गुरुवार को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ द्वारा तथा एसएससी टीम द्वारा दौरान चेकिंग एक वाहन क्रेटा संख्या UK08AN 5631 को रोका गया। जिसके अंदर तलाशी के दौरान 16,17,500 रुपए बरामद हुए पूछताछ पर उक्त रुपयों का विवरण नहीं दे पाया इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया तथा आयकर विभाग की टीम को भी सूचित किया गया जो मौके पर पहुंचे और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version