
ज्योति यादव,डोईवाला। आज लच्छीवाला वन क्षेत्र से फिर हटाया गया अवैध अतिक्रमण, खैरी से वन भूमि कराई गई खाली।
रेंजर घनानंद उनियाल के नेतृत्व में चला अभियान।
125 बीघा सरकारी जमीन कराई गई खाली।
Video Player
00:00
00:00
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के आदेश के क्रम में आज बनबाह -१ आरक्षित वन से वन गूजरों द्वारा किए गये अतिक्रमण को हटाया गया , लगभग १०=०० हेक्टेयर वनक्षेत्र लगभग 125 बीघा ज़मीन अतिक्रमण अतिक्रमण से मुक्त किया गया।
आगे भी वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गतिमान रहेगी।