Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सतपुली में अवैध निर्माण को किया सील

सतपुली। विकासखंड एकेश्वर के ग्राम मलेथी मैं राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर बन रहे अवैध निर्माण को जिला विकास प्राधिकरण के द्वारा आज सील कर दिया गया। कोर्ट की अवहेलना करने एवं नक्शा पास न करने पर जिला विकास प्राधिकरण द्वारा जितेंद्र सिंह चौहान के द्वारा बनाए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।
उपजिलाधिकारी सतपुली सन्दीप कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम मलेठी में लम्बे समय से अवैध निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें पेट्रोल पंप के निर्माण के लिए किया जा रहा है लेकिन नक्शा पास न करने के कारण कई बार नोटिस दिया गया। कोर्ट में पेश न होने के बाद न्यायालय द्वारा इस अवैध निर्माण को सील करने का आदेश दिया गया। जिसके बाद सोमवार को अवैध निर्माण स्थल पर पहुँचकर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस दौरान एडीएम पौड़ी डॉ. एस के बर्नवाल सहित जिला विकास प्राधिकरण के जेई जी एस कोण्डल, थाना सतपुली प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला एवं शासन-प्रशासन मौजूद रहा ।

Exit mobile version