Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार कुंभ में आना है तो लानी होगी 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट !

If you want to come to Haridwar Kumbh, then you have to bring Corona Negative Report 72 hours ago!

देहरादून: देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों नेतृत्व परिवर्तन के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने कमान संभालने के साथ ही सबसे पहले यह आदेश दिए थे कि कुंभ में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन आज हुई बैठक के बाद यह तय किया गया है कि हरिद्वार कुंभ के लिए में आने के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य है। हालांकि इसका अधिकारिक आदेश फिलहाल जारी नहीं हुआ है।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए है कि जो भी हरिद्वार कुंभ में स्नान के लिए आएगा वह अपनी 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएगा। 1 अप्रैल से हरिद्वार कुंभ का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। ऐसे में हरिद्वार कुंभ में स्नान के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं लेकिन कोविड-19 मारी के चलते इस बार हरिद्वार कुंभ 4 महीने की जगह 1 महीने का ही निश्चित किया गया है, ताकि कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके।

हरिद्वार में होने वाले कुंभ को लेकर भारत सरकार ने चिंता जाहिर की है। हालांकि इससे पहले भी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की तरफ से हरिद्वार कुंभ के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि जो भी हरिद्वार कुंभ में स्नान करने के लिए श्रद्धालु आएगा वह 72 घंटे पहले की कोविड- नेगेटिव रिपोर्ट जरूर लेकर आएगा। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि किसी तरह की कोई रोकटोक नहीं होगी, लेकिन गाइडलाइन का पालन करना होगा।

Exit mobile version