Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अगर आप भी नए साल के जश्न के लिए मसूरी जाने वाले हैं तो ये खबर है आपके लिए अहम

root diverted

देहरादून : दून यातायात पुलिस ने नए साल के मद्देनजर नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है। अगर आप देहरादून से मसूरी या मसूरी से कहीं दूसरे जिले और बाहरी राज्यों से मसूरी आने और जाने वाले हैं तो उत्तराखंड पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। नए साल के जश्न के लिए जा रहे हैं तो ये ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें वरना आप जाम के झाम में फंस सकते हैं। आपको बता दें कि नए वर्ष 2021 के आगमन पर जनपद देहरादून से मसूरी जाने व आने वाले वाहनों का यातायात प्लान

1.( रुड़की/सहारनपुर) से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान –
रुड़की/सहारनपुर – आशारोड़ी – आईएसबीटी – शिमला बाईपास – सैन्ट ज्यूड चौक – कमला पैलेस – बल्लुपुर चौक – कैन्ट – पोओ तिराहा – सीएसडी तिराहा – सर्किट हाऊस चौकी – गुच्चु पानी तिराहा – जौहड़ी गाँव तिराहा – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी।

B. मसूरी से (रुड़की/सहारनपुर) जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान –

मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – साँई मन्दिर – कृषाली चौक – आई0टी0 पार्क – सहस्त्रधारा क्रांसिग – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06 – जोगीवाला – हरिद्वार रोड़ से यू टर्न लेकर रिस्पना – आई0एस0बी0टी0 से अपने गंतव्य की ओर।
2. ( पौंटा साहिब / विकासनगर ) से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान.
पौंटा साहिब / विकासनगर – प्रेमनगर – बल्लुपुर फ्लाईओवर के नीचे से – कैन्ट – पो0ओ0 तिराहा – सी0एस0डी0 तिराहा – सर्किट हाऊस चौकी – गुच्चु पानी तिराहा -जौहड़ी गाँव तिराहा – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी।

B. मसूरी से (पौंटा साहिब / विकासनगर ) जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान-
मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – साँई मन्दिर – कृषाली चौक – आई0टी0 पार्क – सहस्त्रधारा क्रांसिग – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06 – जोगीवाला – हरिद्वार रोड़ से यू टर्न लेकर रिस्पना – आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास चौक – सैन्ट ज्यूड चौक – बल्लुपुर – प्रेमनगर से अपने गंतव्य की ओर ।
3.A. ऋषिकेश से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान –
ऋषिकेश – जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट तिराहा – थानो – थानो रोड़ – महाराणा प्रताप चौक रायपुर – पुलिया नं0 06 – लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – आई0टी0 पार्क – कृषाली चौक – साँई मन्दिर – मसूरी डायवर्जन – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी ।
B. मसूरी से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान –
मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – साँई मन्दिर – कृषाली चौक – आई0टी0 पार्क – सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06- जोगीवाला चौक – हरिद्वार रोड़ से अपने गंतव्य की ओर ।
4.A. हरिद्वार से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान –
हरिद्वार – नेपाली फार्म तिराहा – भानियावाला – पीएनबी तिराहा भानियावाला – थानो रोड़ – थानो – महाराणा प्रताप चौक रायपुर – पुलिया नं0 06 – लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – आई0टी0 पार्क – कृषाली चौक – साँई मन्दिर – मसूरी डायवर्जन – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी।
B. मसूरी से हरिद्वार जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान –
मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – साँई मन्दिर – कृषाली चौक – आई0टी0 पार्क – सहस्त्रधारा क्रॉसिंग – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06- जोगीवाला चौक – हरिद्वार रोड़ से अपने गंतव्य की ओर।
नोट – नव वर्ष की पूर्वसंध्या व नव वर्ष के दृष्टिगत मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चैकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को 31 दिसंबर से 1 दिसंबर तक सुबह 8 बजे से 12 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा। आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी।

मसूरी आने वाले वाहनों के सम्बन्ध में ट्रैफिक प्लान
प्लान नं0 A–
1. प्लान नं0 A के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को जो किंग्रेग होते हुए लाईब्रेरी की तरफ जायेंगे उनके वाहनों को लाईब्रेरी चौक पर MDDA पार्किंग (नियर लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड) पर एवं कैम्पटी स्टैण्ड MDDA पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा।
2. लाईब्रेरी व कैम्पटी स्टैण्ड पर MDDA पार्किंग फुल होने की स्थिति में मॉर्डन स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क कराये जायेंगे।

प्लान न0 B –
यदि लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड व कैम्पटी स्टैण्ड पर MDDA पार्किंग फुल हो जायेगी तब प्लान नं0 B के मुताबिक छोटे वाहनों को किंक्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजे जायेंगे, एवं बडे वाहनों को किंक्रेग पर बनी पार्किंग पर ही पार्क कराये जायेंगे।

प्लान न0 C –
यदि पिक्चर पैलेस पर MDDA पार्किंग व अन्य पार्किंग फुल हो जायेगी तब प्लान C के मुताबिक वाहनों को किंक्रेग से बडे मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराये जायेंगे। किंक्रेग से बडे मोड़ तक मार्ग वन वे रहेगा।

प्लान नं0 D –
लाईब्रेरी से किंक्रेग तक के मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में प्लान के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैण्ड से हाथीपावं तिराहे की ओर डायवर्ट कर बैवर्ली चौक से जीरो प्वाईंट की ओर भेज दिया जायेगा। इस प्लान को विशेष परिस्थिति में ही इस्तेमाल किया जायेगा, क्योंकि हाथीपावं वाला मार्ग काफी सुनसान मार्ग है।
नोट- उपरोक्त मसूरी यातायात प्लान नं0 D केवल वन वे रहेगा, यह केवल मसूरी आने वाले वाहनों के लिए है ।

मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिये यातायात प्लान
1. मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंक्रेग से जेपी बैण्ड व जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मेन रोड पर भेजा जायेगा जो कि वन वे रहेगा।
2. पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ को भेजा जायेगा।
3. लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मंलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैण्ड और जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड की ओर भेजा जायेगा।
4. धनोल्टी/बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ की तरफ भेजा जायेगा।

मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहनों को पार्क किये जाने हेतु पार्किंग स्थल
नगर पालिका/MDDA एवं प्राईवेट कार पार्किंग की व्यवस्था

1 पिक्चर पैलेस से लण्ढौर रोड़, जैन धर्मशाला तक रोड़ के दाहिनी ओर तथा नगर पालिका पार्किंग
2 कम्पनी गार्डन रोड़ पर
3 लाईब्रेरी स्थित MDDA की पार्किंग
4 नगर पालिका जाने वाले सड़क पर
5 पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैण्ड
6 कैम्प्टी टैक्सी स्टैण्ड
7 SYLIESTON PARKING पिक्चर पैलेस
8 विकास होटल पार्किंग कुलड़ी
9 MDDA पार्किंग लण्ढोर

2 . आवश्यकता पड़ने पर निम्न मार्गों पर पुलिस द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था में ऑन स्ट्रीट पार्किंग करायी जा सकती है –

1 जीरो प्लाईंट से कैम्प्टी रोड़ पर बांयी ओर
2 टिहरी बस स्टैण्ड पर
3 कैमल बैक रोड़ पर दाहिनी ओर
4 हिमालय क्लब नगर पालिका रोड़ पर
5 मसूरी मार्डन स्कूल

Exit mobile version