Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अगर आपने भी की है ये गलती, तो काटने पड़ सकते हैं चक्कर

Property-tax

देहरादून: नगर निगम के कुछ बकायेदारों ने बिना टैक्स जमा किए संपत्ति बेच दी। ऐसे करीब 35 मामले नगर निगम में आए हैं, जिनमें टैक्स जमा नहीं है। अब दाखिल खारिज के लिए फाइल लगाई गई है। इस मामले में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जांच के आदेश किए हैं। साथ ही टैक्स अनुभाग के कर निरीक्षक और फाइल तैयार करने वालों का जवाब तलब किया है।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि बिना हाउस टैक्स जमा किए बगैर 30 से 35 लोगों ने नगर निगम में म्यूटेशन के लिए अप्लाई किया था। यह मामला पकड़ में आया है। ऐसे में सभी मामलों की जांच की जा रही है। इस बारे में कर अनुभाग के कर निरीक्षक और फाइल तैयार करने वालों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जल्दी जांच रिपोर्ट आ जाएगी।

Exit mobile version