Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड की सीमा से बाहर गए तो होना पड़ेगा क्वारंटाइन, जानिए होम आइसोलेशन के लिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

Shadab Ali's special report Dehradun - To enter the district from outside states, people will need to register on the portal of Smart City Dehradun. This system was created in the district in view of the increasing corona infection. Those who have gone out of the state will also have to stay seven quarantines on their return. Dehradun SDM Gopal Ram Binwal told today on the Dehradun check post Asha Roadi that the outlying states will allow incoming or other people to enter the district only after registering on the portal. . At the same time, they have to show the corona's negative report of the past 72 hours of corona. At the same time, the non-showers are being returned from the border, people going out of state or coming from outside are checking at the Asha Road check post, Corona investigation in-charge, Dr. Ansari said that there will be a quarantine of seven days on return. . It will be monitored by the Health Department. Such people can register on the smart city portal to go out. SO Clemon Town Dharmendra Ratola Costar is checking on the way of checking with his police staff, those who do not register on the Dehradun Smart City Portal, are showing the path of immediate withdrawal from the border itself.

शादाब अली की खास रिपोर्ट
देहरादून – जिले में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने के लिए लोगों को स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी होगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में यह व्यवस्था बनाई गई। राज्य से बाहर गए लोगों को भी लौटने पर सात क्वारंटाइन रहना होगा देहरादून एसडीएम गोपाल राम बिनवाल द्वारा आज देहरादून चेक पोस्ट आशा रोडी पर ने बताया कि बाहरी राज्यों ने आने वाले या अन्य लोगों को पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही जिले में प्रवेश करने दिया जाएगा। वहीं उन्हें कोरोना की बीते 72 घंटे कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। वहीं, नहीं न दिखाने पर बॉर्डर से ही वापसी कर दिया जा रहा है राज्य से बाहर जाने वाले या बाहर से आ रहे लोगों को आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर जांच कर रहे कोरोना जांच प्रभारी डॉक्टर अंसारी ने बताया वापसी पर सात दिन के क्वारंटाइन रहना होगाा। इसकी स्वास्थ्य विभाग मानिटरिंग करेगा। ऐसे लोग बाहर जाने के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते। एसओ क्लेमन टाऊन धर्मेंद्र रातोला लागतार अपने पुलिस स्टाफ के साथ कर रहे चेकिंग पर देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ना दर्ज होने वालों को तत्काल बॉर्डर से ही वापसी का रास्ता दिखा रहे हैं

Exit mobile version