शादाब अली की खास रिपोर्ट
देहरादून – जिले में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने के लिए लोगों को स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी होगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में यह व्यवस्था बनाई गई। राज्य से बाहर गए लोगों को भी लौटने पर सात क्वारंटाइन रहना होगा देहरादून एसडीएम गोपाल राम बिनवाल द्वारा आज देहरादून चेक पोस्ट आशा रोडी पर ने बताया कि बाहरी राज्यों ने आने वाले या अन्य लोगों को पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही जिले में प्रवेश करने दिया जाएगा। वहीं उन्हें कोरोना की बीते 72 घंटे कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। वहीं, नहीं न दिखाने पर बॉर्डर से ही वापसी कर दिया जा रहा है राज्य से बाहर जाने वाले या बाहर से आ रहे लोगों को आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर जांच कर रहे कोरोना जांच प्रभारी डॉक्टर अंसारी ने बताया वापसी पर सात दिन के क्वारंटाइन रहना होगाा। इसकी स्वास्थ्य विभाग मानिटरिंग करेगा। ऐसे लोग बाहर जाने के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते। एसओ क्लेमन टाऊन धर्मेंद्र रातोला लागतार अपने पुलिस स्टाफ के साथ कर रहे चेकिंग पर देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ना दर्ज होने वालों को तत्काल बॉर्डर से ही वापसी का रास्ता दिखा रहे हैं