Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शराब के ठेके पर जाने की सोच रहे है , तो ये खबर जरुर पढ़ ले

Dehradun - On Sunday, the state government extended the period of corona curfew in the state with new s.o.p. was issued. According to s.o.p, permission has been given to open liquor contracts for 5 hours on the 9th, 11th and 14th of the coming state. It is worth noting that ever since the news of the opening of the contracts has been received by the liquor lovers, they are not bloated and if you are also happy about this news, then you will pay a little attention because this time the District Officer of Dehradun, Ashish Srivastava has given some important guidelines regarding these contracts. In fact, when the last time liquor contracts were opened after the Corona lockdown, some such pictures came out from the district which was quite worrying. Last time there were long lines outside liquor contracts and the worrying thing is that there was a fight between people in these long lines and keeping these pictures in mind, Ashish Srivastava has instructed that in the name of buying liquor, there was a ruckus. Will not be tolerated at all. He has directed all the Deputy District Magistrates and Excise personnel of the district not to spread disorder on the contracts. He said that the purchase of liquor should be done only from the nearest contract. There are 93 liquor contracts in different areas in the district. Strict action will be taken against those who are found unnecessarily on remote contracts. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून   – बीते रविवार को राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाते हुए नई s.o.p. जारी की थी । s.o.p के मुताबिक प्रदेश में आने वाली 9, 11 और 14 तारीख को शराब के ठेके 5 घंटे तक खोले जाने के लिए अनुमति दी गई है । गौर करने वाली बात यह है कि ठेके खुलने की ये खबर जब से शराब के शौकीनों को मिली है तब से वे फूले नहीं समा रहे हैं और अगर आप भी इस खबर को लेकर खुश है तो थोड़ा गौर फरमाइएगा क्योंकि इस बार देहरादून के जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने इन ठेकों को लेकर कुछ अहम दिशा निर्देश दिए हैं।

दरअसल बात यह है कि जब पिछली बार कोरोना लॉकडाउन के बाद शराब के ठेके खोले गए थे तो जिले से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थी जो कि काफी चिंताजनक थी । पिछली बार शराब के ठेकों के बाहर लंबी लाइनें लगी थी और चिंताजनक बात यह है कि इन लंबी लाइनों में लोगों के बीच मारामारी तक हो गई थी और इन्हीं तस्वीरों को ध्यान में रखते हुए आशीष श्रीवास्तव ने निर्देश दिए हैं कि शराब खरीदने के नाम पर मनमर्जी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।उन्होंने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों और आबकारी कार्मिकों को निर्देश दिया है कि ठेकों पर अव्यवस्था न फैलने पाए। उन्होंने कहा कि शराब की खरीद निकटवर्ती ठेके से ही की जाए। जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में शराब के 93 ठेके हैं। जो व्यक्ति अनावश्यक रूप से दूरदराज के ठेकों पर पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version