Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सट्टा लगाने की सोच रहे है तो, ये खबर जरुर पढ़ ले

Dehradun - On Monday, the informer informed the police in Jamanpur area that a young man is making a betting gap. On information, the Selakui police station siege and arrested the accused. During the search, cash worth Rs 5700, satta slip, a pocket and a pen were recovered from his possession. During interrogation, the youth revealed his name as Abdul Jamir, 27 years old, Koraya Khurd, Puranpur district, Pilibhit, Uttar Pradesh, Hali, resident of Jamanpur Selakui. A case has been registered against the youth under Section 13 Gambling Act. The accused will be produced in the Hon'ble Court from today. The police team included sub-inspector Parvesh Rawat, constable Mohammad Anish and Nirbhay Narayan.

देहरादून – सोमवार को जमनपुर क्षेत्र में मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा है। सूचना पर थाना सेलाकुई पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया । तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 5700 रुपए की नगदी ,सट्टा पर्चि,एक पॉकेट और पैन बरामद की है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अब्दुल जमीर उम्र 27 वर्ष कोरया खुर्द पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाली निवासी जमनपुर सेलाकुई बताया गया। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवेश रावत ,सिपाही मोहम्मद अनीश और निर्भय नारायण शामिल रहे।

Exit mobile version