Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ट्रेन के जरिए सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए

or the convenience of the passengers, the North Eastern Railway has changed the operating timings of special trains at some stations from July 1. 02582 New Delhi – Manduwadih special train will depart from Gyanpur station at 08.50 hrs as per revised time. On the other hand, 01061 Lokmanya Tilak Terminus – Jaynagar will depart Bhulanpur at 12.09 hrs, Varanasi Cantt at 12.35 hrs, Varanasi City at 12.47 hrs, Sarnath at 1 hrs and Aurihar at 1.22 hrs. Apart from this, 05115 Chhapra – Delhi special train will leave Chhapra at 11.25 hrs as per revised time and will depart Ballia at 12.30 hrs, Yusufpur at 1.15 hrs, Ghazipur City at 1.40 hrs, Odihar at 2.25 hrs, Dobhi at 2.53 hrs and Kerakat at 3.07 hrs. For the convenience of passengers, special trains will be operated again by the railway administration from July 1. The rake composition, running days and stoppages of these trains will remain the same. All the coaches will be of reserved category. Traveling passengers will have to follow the norms of Kovid-19. Train number 05125 Manduwadih-Patna special train will be operated again from July 1. It departs from Manduwadih at 06:20 AM and reaches Patna Junction at 11:00 AM.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पूर्वोतर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक जुलाई से विशेष ट्रेनों के संचालन समय में कुछ स्टेशनों पर परिवर्तन किया गया है। 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार ज्ञानपुर स्टेशन से 08.50 बजे चलेगी। वहीं 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर संशोधित समयानुसार भुलनपुर स्टेशन से 12.09 बजे, वाराणसी कैंट से 12.35 बजे, वाराणसी सिटी 12.47 बजे, सारनाथ से एक बजे और औड़िहार से 1.22 बजे छूटेगी।

इसके अलावा 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार छपरा से 11.25 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12.30 बजे, युसूफपुर से 1.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 1.40 बजे, औड़िहार से 2.25 बजे, डोभी से 2.53 बजे और केराकत से 3.07 बजे छूटेगी।रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक जुलाई से विशेष गाड़ियों का पुन: संचालन किया जाएगा। इन गाड़ियों की रेक संरचना, चलने के दिन और ठहराव पूर्ववत रहेंगे।इनमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।गाड़ी संख्या 05125 मंडुवाडीह-पटना विशेष गाड़ी का पुन: संचालन एक जुलाई से किया जाएगा। यह मंडुवाडीह से सुबह 06:20 बजे निकलती है और  11:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है।

 

 

Exit mobile version