Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का नहीं कर रहे है पालन, तो यह  खबर आपके लिए है

Dehradun – Even though the speed of corona in the state has slowed down. But Dehradun Police is continuously making people follow the rules implemented in Corona. At the same time, there are some people who are not following the instructions given in the advisory issued by the Government of India in this era of corona epidemic. The State Police is conducting regular campaigns in the area to ensure that the advisory issued by the Government of India is followed. It is worth noting that under this campaign, continuous action is being taken against those who roam without wearing masks in the capital Dehradun. For your information, let me tell you that today i.e. on Monday, Dehradun Police issued 1128 challans, out of which 67 challans were for people who did not wear masks, while 1061 challans were for those who did not follow social distance. It is worth noting that if you do not follow the advisory issued by the Government of India, then the police of the capital Dehradun can also challan you.

देहरादून – प्रदेश में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी पढ़ गई हो । लेकिन देहरादून पुलिस लगातार लोगो से कोरोना में लागु किए गए नियमों का पालन करवा रही है । वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो कोरोना महामारी के इस दौर में भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है । भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन कराने के लिए प्रदेश पुलिस की ओर से क्षेत्र में नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है ।  गौर करने वाली बात यह है कि इस अभियान के तहत राजधानी देहरादून में बिना मास्क पहने घूमने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है । आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज यानी सोमवार को देहरादून पुलिस ने 1128 चालान किए जिसमे 67 चालान मास्क ना पहनने वाले लोगो के हुए तो वहीं 1061 चालान  सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने वालो के हुए । ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप भी भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन नहीं करते है तो राजधानी देहरादून की पुलिस आपका भी चालान कर सकती है ।

Exit mobile version