Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर जरुर पढ़ ले

Dehradun: If you are also looking for a government job nowadays, then pay attention because this dream of yours can be fulfilled by reading this news of ours. Yes, according to the information, preparations have started for the recruitment of 894 Forest Guard posts in Uttarakhand Forest Department. As per the information given by the officials of the department, the recruitment process will start in the month of July. Let us tell you that the High Court has given instructions to fill all the vacant posts in the Forest Department within six months. Presently the recruitment process is going on 1218 posts through the Subordinate Services Selection Commission. The physical is to be held in July and August. The department has sent the requisition commission for the recruitment of 894 forest guards on Friday itself. It is expected that in the last week of June, the commission will release the release for these posts. After this, its process will also start from July. Giving information, Manoj Chandran, CCF Human Resource said that there are many vacancies of Forest Guard in the department. The recruitment process is going on for 1218 posts. We have now sent the requisition for 894 new posts to the commission again.

देहरादून : अगर आप भी आजकल सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ध्यान दीजिए क्योंकि आपका यह सपना हमारी इस खबर को पढ़कर पूरा हो सकता है । जी हां जानकारी के अनुसार  उत्तराखंड वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है ।  विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जुलाई के महीने में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी  ।

आपको बता दें, कि हाईकोर्ट ने वन विभाग में खाली सभी पद छह माह के अंदर भरने के निर्देश दिए हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वर्तमान में 1218 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। विभाग ने शुक्रवार को ही 894 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेज दिया है। उम्मीद है कि जून अंतिम सप्ताह में इन पदों के लिए आयोग विज्ञप्ति निकाल देगा। इसके बाद जुलाई से इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

मनोज चंद्रन, सीसीएफ मानव संसाधन ने  जानकारी देते हुए बताया  कि विभाग में फारेस्टगार्ड के काफी पद खाली हैं। 1218  पदों के लिए भर्ती  प्रक्रिया चल रही है। हमने अब 894 नए पदों के लिए दोबारा आयोग को अधियाचन भेज दिया है।

Exit mobile version