Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अगर आप भी गणतंत्र दिवस समारोह होना चाहते हैं शामिल तो करा लें रजिस्ट्रेशन बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं मिलेगी एंट्री

Registration

देहरादून:अगर आप परेड ग्राउंड में होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शरीक होना चाहते हैं तो पहले पंजीकरण कराना होगा। तभी आपको समारोह में प्रवेश करने दिया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए इस बार अधिकतम एक हजार व्यक्तियों को ही समारोह में प्रवेश करने दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों को http://dehradundm.hiesys.com लिंक पर अपना पंजीकरण कराना होगा।

मोबाइल पर पंजीकरण संबंधी जानकारी प्राप्त होगी और उसे परेड ग्राउंड के प्रवेश गेट पर दिखाना होगा। एक हजार व्यक्तियों का पंजीकरण हो जाने के बाद लिंक को बंद कर दिया जाएगा। लिहाजा, जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने आमजन से अपील की है कि गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति जल्द से जल्द पंजीकरण करा लें।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी आग्रह किया कि जो व्यक्ति गणतंत्र दिवस समारोह में शरीक होंगे, वह कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नियमों का पालन करें। समारोह 26 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा। इसके बाद विभिन्न विभाग अपनी झांकियों का प्रदर्शन करेंगे और संस्कृति विभाग के माध्यम से एक सूक्ष्म सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

Exit mobile version