Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सोशल मीडिया पर अगर आपको भी है साइबर क्राइम का डर, तो ये ख़बर है आपके लिए——

The ever-increasing cyber crime in Uttarakhand is going to stop soon, let us tell you that Anil Singh Negi of Uttarakhand has created the website www.official.page. This is such a website where everyone's profiles will be found in one place. This website created by Anil Singh Negi was launched by Deputy Registrar Cooperative Ramindri Mandrawal at Cafe House near Pathribagh Chowk. On this occasion, Ramindri Manderwal while praising Anil Negi described this website as some special initiative and the need of the hour. At the same time, the founder of the website, Anil Singh Negi, said that now people will not need to search or share profiles on different platforms, but after registering on this website, all social media links will be found here. Giving more details, he said that keeping in mind the extra safety, it will also be linked with Aadhaar, so that the admin will keep a close watch on this platform to stop cases like cybercrime. He said that after launching in Dehradun, now his main objective is to reach it across the country.

देहरादून – उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम पर अब जल्द विराम लगने वाला है आपको बता दें की उत्तराखंड के अनिल सिंह नेगी ने www.official.page वेबसाइट का निर्माण किया है। ये ऐसी वेबसाइट है जहाँ एक ही जगह पर सबके प्रोफाइल मिल जाएंगे।अनिल सिंह नेगी द्वारा निर्मित इस वेवसाइट की लॉन्चिंग पथरीबाग चौक के समीप स्थित कैफ़े हाउस में डिप्टी रजिस्ट्रार कॉपरेटिव रमिन्द्री मंद्रवाल ने की। इस मौके पर रमिन्द्री मंद्रवाल ने अनिल नेगी की तारिफ करते हुए इस वेवसाइट को कुछ खास पहल और समय की मांग बताया।

वहीं वेबसाइट के फाउंडर अनिल सिंह नेगी ने बताया कि अब लोगों को अलग-अलग प्लेटफार्म पर प्रोफाइल सर्च करने या शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद यहीं सब सोशल मीडिया के लिंक मिल जाएंगे। ज्यादा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक्स्ट्रा सेफ्टी का ध्यान रखते हुए इसको आधार से भी लिंक किया जाएगा, जिससे इस प्लेटफार्म पर साइबर क्राइम जैसे मामलों पर विराम लग सके इसके लिए एडमिन की पूरी नजर बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि देहरादून में लॉन्चिंग के बाद अब देशभर तक इसको पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य है।

Exit mobile version