Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अगर आप भी बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलते है, तो ये खबर आपके लिए है  

Dehradun - The police of the capital Dehradun is running a regular campaign to ensure strict compliance of the instructions given in the advisory issued by the Government of India. Which seems to be adopting in the same sequence. Let us tell you that today 1624 challans were issued by the police while taking strict action against the people who roam without mass in Dehradun. The thing to note is that if you are also stepping out of your homes without wearing a mask, then be careful, because the eyes of Dehradun Police are on you.

देहरादून – भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से निकला अनुपालन कराने के लिए राजधानी  देहरादून की पुलिस नियमित रूप से अभियान चला रही है । इसी क्रम में जो भी कोई व्यक्ति बिना मास्क पहने दिखता है राजधानी पुलिस उसके खिलाफ सख्त रवैया अपनाती नजर आ रही है । आपको बता दें आज देहरादून  में बिना मास घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा 1624 चालान काटे गए । ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप भी बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर निकल रहे है तो सावधान हों जाएं , क्योंकि देहरादून पुलिस की नजर आप पर है ।

 

Exit mobile version