Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

योगी जी को ठोंकना आता है तो बच के रहें अखिलेश, कहीं नंबर न आ जाए – साक्षी महाराज

Sakshi Maharaj said that just a few days ago Akhilesh had come to Unnao. Here Akhilesh had said that Yogi ji does not know how to operate a computer. He has to hit them. On this statement, he told reporters that explain to Akhilesh. If he says that Yogi ji knows how to hit, then stay away, the number may not come. Said in a questioning tone that what will be done if the wicked and terrorists are not punished. Said, Home Minister Amit Shah had come to Lucknow on Sunday. The Home Minister had only praised Yogi ji for two hours. The MP said that the people of the country and the state should understand that such a wonderful Prime Minister and Chief Minister has been found.

साक्षी महाराज ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले अखिलेश उन्नाव आए थे। यहां पर अखिलेश ने कहा था कि योगी जी को कंप्यूटर चलाना नहीं आता। उन्हें तो ठोंकना आता है। उन्होंने इस बयान पर पत्रकारों से कहा कि अखिलेश को समझा दो।अगर वह कहते हैं कि योगी जी को ठोंकना आता है तो बच के रहें, कहीं नंबर न आ जाए। सवालिया लहजे में कहा कि दुष्टों, आतंकियों को ठाेंका नहीं जाएगा तो क्या किया जाएगा। बोले, रविवार को गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ आए थे। गृहमंत्री ने दो घंटे तक सिर्फ योगी जी की ही तारीफ की थी। सांसद ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता को यह समझना चाहिए कि इतना बढ़िया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मिला है।

 

 

 

Exit mobile version