स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण के मुताबिक भारत में अब तक इससे होने वाली मौतों की संख्‍या 144789 हो गई है। वहीं देश में एक्टिव केस 313831 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 31087 मरीजों को अस्‍पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद इनकी कुल संख्‍या 9520827 हो गई है। जहां तक कोविड-19 के सैंपल की बात है तो आईसीएमआर के मुताबिक 17 दिसंबर को पूरे देश में 11,13,406 सैंपल लिए गए। इस तरह से अब तक कुल 15,89,18,646 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। भारत में कोरोना वायरस की चपेट में सबसे अधिक महाराष्‍ट्र आया है। यहां पर अब तक इसके कुल 68476 एक्टिव केस हैं, जबकि दूसरे नंबर पर केरल है जहां एक्टिव केस की संख्‍या 58,339 है।