ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला नगरपालिका के हंसूवाला के गांव वासियों ने जल संस्थान डोईवाला में पहुंचकर पानी प्रयाप्त मात्रा में ना देने और अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर नारे बाजी की ओर 2 दिन का दिया अल्टीमेटम दिया ।
शनिवार को हंसूवाला गांव वासियों ने जल संस्थान में पहुंचकर प्रदर्शन किया
स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन एडवोकेट ने बताया कि जल संस्थान के द्वारा पिछले चार माह से हंसूवाला गांव में जल संस्थान के द्वारा पानी प्रयाप्त मात्रा में नही दिया जा रहा है आरोप है कि गांव वासियों के द्वारा लगातार चार माह से विभाग को शिकायते दी जा रही थी लेकिन विभाग के द्वारा कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं हो रहा है पशुओं को पानी पिलाने तक के लिए पानी नहीं मिल रहा है गांव वासि बूंद बूंद से तरस रहे है
कहा कि विभाग को ईद के त्योहार के दिन भी पानी का टैंकर भेजने के लिए कहा गया था लेकिन विभाग के द्वारा इस बात को भी अनदेखा किया गया साकिर हुसैन ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर अगर पानी सुचारू रूप से गांव में नही पहुंचा तो वह गांव वासियों के साथ मिलकर आदोलन और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी ।
वही स्थानीय निवासी अब्दुल मलिक ने कहा के लाइन में फोन नही उठाता है और न ही इस पानी की समस्या का कोई निदान करता है जल संस्थान को लगातार उक्त समस्या के बारे में गांव वालो के द्वारा अवगत कराया जाता है लेकिन हंसूवाला गांव की पानी की समस्या को अनदेखा किया जाता है और कहा के हम पिछले चार माह का पानी के बिल का भुगतान नहीं करेंगे जब गांव वासियों को पानी प्रयाप्त मात्रा में नही मिला तो जनता बिल किस बात का देंगे ।
प्रदर्शन करने वालो में अब्दुल गनी, तौकीर हसन मोहम्मद जमाल मोहम्मद जुबेर अधिवक्ता मोहम्मद हसन साहुद आशिक अब्दुल वाहिद आशिक आदिल अब्दुल मलिक इलियास इकराम सोहैल सलमान अरसलान अनस आदि लोग मौजूद रहे।