Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गंदे पानी की परेशानी से जल्द ही नहीं मिला निजात तो जल विभाग का किया जाएगा घेराव–सभासद गौरव मल्होत्रा

oplus_0

ज्योती यादव, डोईवाला। डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 वार्ड घराट गली में पेयजल लाइन बहुत ही पुरानी हो चुक है, जो की जगह- जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण बार-बार लीकेज की समस्या बनी रहती है तो वही लाइन के क्षतिग्रस्त होने से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है जिससे क्षेत्रवासी आज गंदा पानी पीने को मजबूर है । वही शनिवार को क्षेत्र के सभासद गौरव मल्होत्रा ने क्षेत्र वासियों को पिने के गंदे पानी से निजात दिलाने और क्षतिग्रस्त पेज लाइनों को बदलने की मांग उत्तराखंड जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता से करी । क्षेत्रीय सभासद गौरव मल्होत्रा ने अपर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर क्षेत्र वासियों की समस्या का जल्द निराकरण न किया गया तो वह जल संस्थान कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे।

Exit mobile version