देहरादून: मुफ्त शराब न देने पर कुछ दबंगों ने ठेके के सेल्समैन को पीट दिया। ठेके को आग लगने की धमकी भी दी। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कारगी स्थित शराब ठेके के संचालक राजकुमार ने बताया कि 24 नवंबर की शाम को कुछ व्यक्ति दुकान पर पहुंचे और मुफ्त में शराब मांगने लगे। सेल्समैन विकास ने जब मुफ्त शराब देने से इन्कार किया तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया।सेल्समैन का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। ठेके के बाहर खड़ी गाड़ी से शराब लूटने और ठेके को आग लगाने का प्रयास भी किया। पुलिस को सूचित करने पर सभी फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड है। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपितों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।