Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आईबीपीएस जल्द करेंगा सरकारी नौकरी का सपना पूरा

देहरादून। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी तलाश जल्द पूरी होने वाली है, तो देर किस बात की। जल्द से जल्द आवेदन कर अपने सपनों को साकार करे। आपके सपनों को इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) पंख लगाने जा रहा है। आईबीपीएस ने क्लर्क भर्ती के लिए देशभर में 2557 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईबीपीएस ने क्लर्क रिक्तियां राज्यवार अलग-अलग रखी है। उत्तराखंड में आईबीपीएस के 30 पदों पर भर्ती होंगी। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस वेबसाइट ीजजचः//ूू.पइचे.पद/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता के समान होना चाहिए। आयु सीमा (01.09.2020 को) 20 से 28 साल ( आवेदक का जन्म 02.09.1990 से पहले नहीं हुआ होगा और बाद में 01.09.1998 से अधिक नहीं होना चाहिए। जनरल, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 850, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातिए च्ॅक् के लिए 175 रखी गई है। आवेदक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवम्बर रखी गई है।

Exit mobile version