देशनौकरी अपडेटस

आईबीपीएस परीक्षा की तारीखों की हुई घोषणा

नई दिल्ली। इन्स्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने आईबीपीएस परीक्षा की तारीखों की घोषणा 3 नवंबर 2020 को कर दी है। तारीखों की घोषणा आरआरबी, पीओ और क्लर्क की परीक्षा के लिए की गई है, आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in – पर इसे देखा जा सकता है। परीक्षा 30 जनवरी से शुरू होकर 28 फरवरी 2021 तक खत्म होगी।
परीक्षा की तारीख
ऑफिसर स्केल 1- 30 जनवरी 2021
ऑफिस असिस्टेंट्स (मल्टी पर्पज़)- 20 फरवरी, 2021
प्रोबशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी- 4 फरवरी, 2021
क्लर्क- 28 फरवरी
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालनः-परीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा साथ ही कैंडीडेट्स को मास्क पहनना और सैनिटाइजर को यूज करना होगा। कैंडीडेट्स को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा और परीक्षा खत्म होने के बाद ही सेंटर छोड़ने की इजाजत होगी।
इस बीच आईबीपीएस ने आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क परीक्षा के लिए अप्लीकेशन की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है, इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 9 नवंबर है, हालांकि, जो कैंडीडेट पहले जुलाई में इसके लिए अप्लाई कर चुके हैं उन्हें फिर से अप्लाई करने की जरूरत नहीं है। आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अप्लीकेशन की प्रक्रिया 2 नवंबर को शुरू हुई थी जो कि 23 नवंबर तक चलेगी। प्रारंभिक परीक्षा 26 और 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इस बारे में ज्यादा जानकारी कैंडीडेट आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0