संवाददाता(देश) : इंडियन एयर फोर्स ने बुधवार को AFSB इंटरव्यू के लिए तारीख और वैन्यू चुनने के लिए विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने IAF AFCAT 02/20 प्रवेश परीक्षा पास की है वे उम्मीदवार अब 21 अक्टूबर से 25 अक्टूर तक सुबह 11 बजे से इंटरव्यू की तारीख और वैन्यू चुन सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन afcat.cdac.in पर जाकर विडों पर तारीख और वैन्यू चुनना होगा।आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इस संबंध में सूचना दे दी गई है।
आपको बता दें कि मंगलवार को आईएएफ ने AFCAT 02/20 परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके बाद क्वालीफाई उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है। इसके लिए उम्मीदवारों को Candidate Login’ टैब पर जाना होगा और यहां अपने लॉगइ आईडी से तारीख और वैन्यू चुनना होगा।
तीय वायु सेना द्वारा AFCAT परीक्षा साल में दो बार फरवरी और अगस्त/सितंबर में आयोजित की जाती है। इसके जरिए फ्लाइंग व ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन टेक्निकल) में क्लास-I गेजटेड ऑफिसर का चयन होता है।