Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मैं सोमवार से खोलूंगा फार्मा कंपनियों की पोल – रामदेव

I will open the polls of pharma companies from Monday - Ramdev Haridwar - The dispute between yoga guru Baba Ramdev and pharma companies is not taking its name to stop. In the midst of this growing controversy, Baba Ramdev has issued a new statement indicating to take this fight forward. Baba Ramdev has said in his statement that he will open the doors of pharma companies from Monday and do whatever he wants. Ramdev Baba said that patients are being robbed not only in the name of medicine but also in the name of tests and operations. Let us tell you that Ramdev has also said that his fight is against wrongdoers. Along with this, he informed that he will release a list of generic medicines on Facebook and Twitter accounts and will tell that the medicine which is sold for only ₹ 2 is sold in branded companies by increasing them manifold.

हरिद्वार – योग गुरु बाबा रामदेव और फार्मा कंपनियों के बीच हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बढ़ते विवाद के बीच बाबा रामदेव ने नया बयान जारी कर इस लड़ाई को आगे तक ले जाने का संकेत दे दिया है । बाबा रामदेव ने अपने बयान में कहा है कि वह सोमवार से फार्मा कंपनियों की पोल खोलेंगे और उनकी जो मर्जी वह कर ले । रामदेव बाबा ने कहा कि दवा ही नहीं टेस्ट और ऑपरेशन के नाम पर भी मरीजों को लूटा जा रहा है।

आपको बता दें कि रामदेव ने यह भी कहा है कि उनकी लड़ाई गलत काम करने वालों के खिलाफ है । इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि वे फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर जेनेरिक दवाओं की एक लिस्ट जारी करेंगे और बताएंगे कि जो दवाई मात्र ₹2 में बिकती है वही ब्रांडेड कंपनियों में कई गुना बढ़ाकर बेची जाती है ।

 

Exit mobile version