ज्योति यादव, डोईवाला । चुनाव चाहे कोई सा भी हो हर बार भा जा पा ने डोईवाला से सोशल मिडिया की कमान इस बार भी राकेश नौटियाल को सोपी है।
इस पर राकेश नौटियाल ने कहा कि मैं भा जा पा परिवार का दिल से धन्यवाद करता हु और संघठन के इस विश्वास को हमेशा की तरह कायम रखूगा और निस्वार्थ भाव से काम करुंगा।