ज्योती यादव। कुमाऊँ विश्वविद्यालय की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के लिये आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा (यूसेट-24) में मो॰ शाह हुसैन, पुत्र स्व॰ श्री मतलूब हसन(प्रवक्ता गणित) ने बाज़ी मारी है। भौतिक विज्ञान में मो॰ शाह हुसैन ने 70 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने गाँव का नाम रौशन किया है ।
मो शाह हुसैन ने अपनी एम.एस.सी. (भौतिक विज्ञान) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सिल्वर मेडल के साथ हासिल की तथा GATE की परीक्षा 2022 एवं 2023 में क्वालीफाई की ।
इनका सपना डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर या इसरो और बार्क में वैज्ञानिक बनने का है । इनके पिता भी गणित के प्रवक्ता थे तथा इनके बड़े भाई मो॰फ़ैसल हुसैन भी टिहरी ज़िले में गणित के अध्यापक हैं। शाह ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने बड़े भाई मो फ़ैसल और पूरे परिवार की मेहनत को दिया है।