अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 13 लोगों की मौत
अमेरिका के अलबामा प्रांत में तबाही मचाने के बाद उत्तरी एवं दक्षिणी कैरोलिना के तट की ओर बढ़ रहा ‘क्लाउडेट’ तूफान सोमवार तड़के फिर मजबूत हो गया। इसके फिर से उष्णकटिबंधीय तूफान में बदलने की आशंका है। इसका असर शिकागो के कई क्षेत्रों में देखने को मिला जहां बड़ी तबाही हुई है।
इससे पहले तूफान के चलते हुए हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई थी और इसकी वजह से अचानक आई बाढ़ के कारण कई घर नष्ट हो गए। हादसे में मारे गए लोगों में वैन में सवार आठ बच्चे भी शामिल हैं।अलबामा प्रांत की बटलर काउंटी के कोरोनर वेन गारलॉक ने बताया कि मोंटगोमरी के दक्षिण की ओर करीब 55 किलोमीटर दूर ‘इंटरस्टेट’ 65 पर कई वाहन आपस में टकरा गए जिसके कारण नौ बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई।इसके अलावा एक अन्य वाहन में एक व्यक्ति और उसकी नौ महीने की बच्ची की मौत हो गई। इस बीच, टस्कलोसा शहर में एक मकान पर एक पेड़ गिरने से 24 वर्षीय एक व्यक्ति और तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। तूफान के कारण मिसीसिपी खाड़ी तटीय क्षेत्र में 30 सेंटीमीटर तक बारिश हुई।