Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

वन भूमि खाली करने के नोटिस मिलने पर रेंज कार्यालय लच्छीवाला पहुंचे सैकड़ों वन गुर्जर,रेंजर को ज्ञापन देकर कई पीढ़ियों से रह रहे वन गुज्जरों को ना हटाने की मांग।

ज्योती यादव उत्तराखंड की धामी सरकार वन भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण और अवैध कब्जों को लेकर अब एक्शन के मोड पर है।

लेंड जिहाद के खिलाफ सरकार ने प्रशासन के साथ मिलकर बड़ी कारवाई की ओर सैकड़ों अवैध मजारों और तमाम धार्मिक स्थलों को वन भूमि की जमीन से हटाने के बाद अब जंगलों में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे वन गुज्जरों को वन भूमि खाली करने के नोटिस दिए तो वन गुज्जरों में हड़कंप मच गया।

अमीर हमजा(अध्यक्ष युवा वन गुज्जर ट्राइवल उत्तराखंड)

आज सेकडो की संख्या में डोईवाला के लच्छीवाला वन क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में रह रहे गुज्जरों ने वन विभाग लच्छीवाला के कार्यालय में आकर अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि हमारी कई पीढ़ियां इन जंगलों में रह रही है और हम लोग वन अधिनियम के कानूनों के तहत जंगलों में निवास कर अपना जीवन यापन करते है लेकिन शासन प्रशासन के लोग हमे अतिक्रमणकारी बताकर अब हमे जंगल खाली करने के नोटिस दे रही है जो वन गुज्जरों के साथ अन्याय है।

वन गुज्जरों ने लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घन्नानंद उनियाल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए वन कानून के तहत जंगलों में रह रहे गुज्जरों को ना हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल का कहना है कि शासन के आदेश पर जो भी कार्रवाई उचित होगी वह करी जाएगी ।

वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल

इस मौके पर वन गुज्जर ट्राईबल युवा संगठन के अध्यक्ष अमीर हमजा, सचिव शमशाद, उपाध्यक्ष अमन, इशाक, इरशाद,शब्बीर, मूसा,वसीर, नूरजहां, फातिमा, मसर बीबी, हाजमा बीबी, अंजुम, रेशमा आदि सैकड़ों की संख्या में वन गुर्जर मौजूद रहे।

Exit mobile version