Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

श्री राम कथा में झूम सैकड़ो भक्ति, 22 जनवरी को पूर्ण आहुति के बाद होगा, विशाल भंडारे का आयोजन

ज्योती यादव,डोईवाला। कथावाचक आदित्यानंद जी महाराज ने कहा कि सेवा सुमिरन और समर्पण का भाव ही मोक्ष दिलाता है। भगवान श्री राम का जीवन प्रेरणा पूंज की तरह है जो सभी को मर्यादाओं का ज्ञान कराता है।

भानियावाला में श्री राम कथा का श्रवण कराते हुए आचार्य मर्मज्ञ ने कहा कि शबरी जैसा धैर्य ही भक्तों को बैकुंठ लेकर जाता है, जिसमें प्रतिदिन अपने आराध्य का स्मरण भगवान को भक्त के पास आने के लिए विवश कर देता है ,उन्होंने कहा कि भक्ति का भाव पवन पुत्र हनुमान की तरह होना चाहिए जो सब कुछ संभव करने के बाद भी दास बने रहते हैं उन्होंने कहा कि मैं का भाव ईश्वर से दूर लेकर जाता है।

राजवीर खत्री ने बताया कि जो भक्त अयोध्या नहीं जा सकते उन्हें यही अयोध्या के दर्शन प्राप्त होंगे, साथ ही 22 जनवरी को विशाल शोभा यात्रा के साथ हीर राम कथा की पूर्ण आहुति के बाद विशाल भंडारे का भी भक्तों के लिए आयोजन किया गया है।

भजन गायक प्रवेश, भरत की सुंदर प्रस्तुतियों पर लोग झूमते हुए नजर आए । 22 जनवरी को पूर्ण आहुति के साथ राम कथा का समापन होगा।

इस आयोजन में शिवानंद गिरि जी महाराज, राजवीर खत्री, दीपक पाल, मीनू शुक्ला, अमन प्रजापति, अंजनी, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कथा श्रवण के दौरान रीता, पूजा, नीलम गोयल, संगीता अग्रवाल, महेंद्र भारत ,अश्विनी गुप्ता आदि सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Exit mobile version