Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एक बार फिर मानवता हुई शर्मशारः जिंदा नवजात को दबाया खेत में

खटीमा। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। खटीमा के चटिया फार्म ग्रामीण इलाके में स्थानीय ग्रामीण के खेत में नवजात को अज्ञात लोगों ने जिंदा जमीन में दबाया हुआ था। इस बारे खेत स्वामी को कुंडल सिंह भंडारी को तब पता चला जब वह बुधवार की सुबह अपने खेत पर काम करने गया तो उसे खेत के एक कोने से बच्चे के रोने की आवाज आई। जब उसने मौके पर जाकर देखा तो ग्रामीण के होश उड़ गए जब उसने देखा तो खेत में नवजात बच्चे को दबाया हुआ था।
कुंडल भंडारी की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर एकत्र हो गया। स्थानीय महिलाओं ने नवजात बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाल उसकी सफाई की। बच्चे की सांसें चलता देख ग्रामीणों ने आनन फानन में नवजात को खटीमा के नागरिक चिकित्सालय पहुँचा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी है। नवजात के साथ किये गए इस अमानवीय कृत्य से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। नवजात एक लड़का है। वह सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में फिलहाल सुरक्षित है। इस घटना को किसी के द्वारा लोकलाज के भय से की गई घटना के रूप में भी देखा जा रहा। स्थानीय लोगां का कहना है कि प्रशासन इस तरह के अमानवीय कृत्य करने वालो की खोजबीन कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे। नवजात की सूचना मिलने के बाद निसंतान दम्पत्तियों ने अस्पताल में बच्चे को गोद लेने पहुँचने लगे है।

Exit mobile version