देहरादून: आपदा के बाद मौसम साफ हो गया है, लेकिन अब भी पहाड़ों पर फंसे पर्यटों की परेशानी कम नहीं हुई है। लोगों के सामने एक और बड़ा संकट खड़ा हो गया है। पहाड़ी जिलों में रास्ते बंद होने से पेट्रोल और डीजल के टैंकर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संकट यह है कि लोग अपने वाहनों को पेट्रोल-डीजल के बगैर सैके वापस लेकर आएंगे।
खासकर कुमाऊं मंडल के पहाड़ी जिलों में पेट्रोल और डीजल का संकट खड़ा हो गया है। स्थिति यह है कि जिले के पेट्रोल पंपों पर स्टॉक ना के बराबर बचा है। अगर जल्द सप्लाई नहीं पहुंची तो बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। संकट केवल पर्यटकों पर ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोगों के सामने भी खड़ा हो सकता है।
दिक्कतें इसलिए भी आ रही हैं कि कुछ मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं, लेकिन बड़े वाहनों के लिए मार्ग अब तक नहीं खोले जा सकें हैं, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल के टैंकर नहीं पहुंच पा रहे हैं। हालांकि, सरकार लगातार मार्गों को खोलने का प्रयास कर रही है।